Facts About Dolphin In Hindi


डॉल्फिन लगभग दुनिया के सभी गर्म समुंदर और नदियो में पाई जाती हैं। सामान्य डॉल्फिन की दुनिया भर में 2 जातियां पाई जाती हैं पहले छोटे चोच वाली डॉल्फिन और दूसरी लंबा चोंच वाली डॉल्फिन। सामान्य डॉल्फिन हमेशा झुंड में रहना पसंद करती हैं इनके झुंड में लगभग 10 से 50 डॉल्फिन होते हैं। इन डॉल्फिन का झुंड बहुत ही एक्टिव होता है। झुंड के सभी सदस्य एक साथ तैरते, गोता लगाते है।व्हेल की तरह डॉल्फिन भी स्तनधारी प्राणी है, लेकिन हम में से अधिकांश लोगों को यह नहीं पता होता और हम डॉल्फिन को मछली ही कहते हैं। डॉल्फिन में सबसे बड़ी खासियत यह है, कि वह अपने शरीर से ऐसे तरंगों को छोड़ती है जो टकराकर वापस उसी के पास आती है।जिससे डॉल्फिन को टकराने वाले वस्तु का पता चल जाता है। इस प्रक्रिया को  सोनार कहते हैं ।इंसानों की तरह डॉल्फिन भी पानी में सांस नहीं ले सकती डॉल्फिन को सांस लेने के लिए सतह पर आना पड़ता है। डॉल्फिन समुंद्र की गहराई में 10 से 15 मिनट तक रह सकती है। डॉल्फिन मनुष्य की तरह किसी चीज  के स्वाद का पता लगा लेती है।
डॉल्फिन से जुड़ी कुछ खास बातें- डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम Delphinus Delphisहै। डॉल्फिन को स्तनधारी प्राणियों में बांटा गया है। डॉल्फिन मुख्य रूप से मांसाहारी होते हैं।  डॉल्फिन की लंबाई 2 मीटर से लेकर 4 मीटर के बीच होती है। इनका वजन 100 किलोग्राम से लेकर 300 किलोग्राम के बीच होता है। डॉल्फिन का जीवनकाल 20 से 40 वर्ष माना गया है। पानी में डॉल्फिन की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा नोट की गई है।ऐसा माना जाता है कि डॉल्फिन सोते समय पूरी तरह से नहीं सोता उसका आधा शरीर सांस लेने के लिए सतह पर लाता  रहता है।

Comments